PM मोदी ने जताई उम्मीद- 'जम्मू कश्मीर की नई सरकार लोगों के सपनों को पूरा करेगी'
img

नई दिल्ली  : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली जम्मू कश्मीर की सरकार को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जतायी कि वह राज्य के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करेगी ।

 

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ महबूबा मुफ्ती, डा. निर्मल सिंह और आज शपथ लेने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं और बधाई । ’ उन्होंने कहा, ‘ उम्मीद करता हूं कि जम्मू कश्मीर की नयी सरकार लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी और जम्मू कश्मीर को विकास की नयी उंचाइयों तक ले जायेगी।’’ उल्लेखनीय है कि पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती आज जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं और 22 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की जबकि मंत्रिमंडल में उनकी सहयोगी पार्टी भाजपा की हिस्सेदारी बढ़ी।

56 साल की महबूबा ने पद और गोपनीयता की शपथ उर्दू में ली। उनके बाद भाजपा के निर्मल सिंह ने शपथ ली। वह एक बार फिर उप मुख्यमंत्री बनेंगे। महबूबा के वालिद मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू-कश्मीर में तकरीबन तीन माह तक राज्यपाल शासन रहा। इसके बाद नई सरकार का गठन हो रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ महबूबा मुफ्ती, डा. निर्मल सिंह और आज शपथ लेने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं और बधाई । ’ उन्होंने कहा, ‘ उम्मीद करता हूं कि जम्मू कश्मीर की नयी सरकार लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी और जम्मू कश्मीर को विकास की नयी उंचाइयों तक ले जायेगी।’’ उल्लेखनीय है कि पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती आज जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं और 22 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की जबकि मंत्रिमंडल में उनकी सहयोगी पार्टी भाजपा की हिस्सेदारी बढ़ी।

56 साल की महबूबा ने पद और गोपनीयता की शपथ उर्दू में ली। उनके बाद भाजपा के निर्मल सिंह ने शपथ ली। वह एक बार फिर उप मुख्यमंत्री बनेंगे। महबूबा के वालिद मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू-कश्मीर में तकरीबन तीन माह तक राज्यपाल शासन रहा। इसके बाद नई सरकार का गठन हो रहा है।